तानाजी बनकर अजय देवगन ने कर दिया कमाल, तीनों सेना प्रमुख साथ फिल्म देखने पहुंचे
तीनों सेनाओं के प्रमुख ने अजय देवगन की फिल्म तानाजी देखी (Image Credit: Twitter)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. दर्शकों से मिल रहे प्यार के चलते फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बनाए जा रही है. फिल्म ने 10 दिनों में 167 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली हैं. ऐसे में अब इसकी निगाहें 200 करोड़ क्लब (200 Crore Club) में शामिल होने पर होगी. लेकिन इस कामयाबी से पहले अजय देवगन की इस फिल्म को एक और बड़ी कामयाबी मिली है जो अपने आप में बेहद महत्त्वपूर्ण हैं. दरअसल अजय देवगन की इस फिल्म को देखने के लिए अब तीनों सेनाओं के चीफ एक साथ पहुंचे.

दरअसल रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का ने पहले ट्वीट करते बताया कि तानाजी ने हिस्ट्री क्रिएट की है. तीनों सेनाओं के प्रमुख ने साथ मिलकर अजय देवगन और काजोल की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर देखी. जिसके बाद अजय देवगन ने भी इस ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि तीनों चीफ के साथ शाम बिता कर सम्मान प्राप्त किया. तानाजी को प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

आपको बता दे कि अजय देवगन ने फिल्म में मराठा साम्राज्य के शूरवीर योद्धा तानाजी मालुसरे का रोल निभाया है. फिल्म की दमदार कहानी, एक्टिंग, म्यूजिक और स्पेशल इफेक्ट्स सभी को काफी पसंद आ रहे हैं. फिल्म अजय देवगन के साथ सैफ अली खान ने उदयभान का दमदार किरदार निभाया हैं. परदे पर दोनों एक साथ मुकाबला करते देखना बेहद दिलचस्प है. तो वहीं फिल्म में अजय देवगन की वाइफ काजोल ने सावित्री बाई मालुसरे का किरदार निभाया है. इस फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग चल रही है.