Tamannaah Bhatia Tests Positive For COVID-19: साउथ और बॉलीवुड में नाम कमा चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक तमन्ना भाटिया हैदराबाद में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं थी. जहां उन्हें कोरोना के लक्षण नजर आए. जिसके बाद तमन्ना ने खुद का चेकअप करवाया. टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और वो हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हुई. जैसे ही तमन्ना की तबीयत को लेकर ये जानकारी सामने आई हर कोई जल्द उनके ठीक होने की कामना करता दिखाई दिया.
आपको बता दे कि अगस्त महीने में तमन्ना के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. उस समय तमन्ना ने बताया कि उनके माता-पिता में कोविड-19 के हल्के लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. हम एहितयाती दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.' यह भी पढ़े: Tamannaah Bhatia Parents Test Positive for COVID-19: तमन्ना भाटिया के माता-पिता को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस की रिपोर्ट आई नेगेटिव, पढ़ें स्टेटमेंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आने वाले समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आने जा रही है. जबकि तमन्ना ने बाहुबली, हिम्मतवाला सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड में अब तक अमिताभ बच्चन,अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा आफताब शिवदासानी सहित कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं.