![तापसी ने शेयर की फिल्म 'बदला' के सेट से ये फोटो तापसी ने शेयर की फिल्म 'बदला' के सेट से ये फोटो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed-23-2-380x214.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) के साथ की गई थ्रिलर फिल्म 'बदला' (Badla) के सेट को लेकर एक पोस्ट साझा की है. तापसी ने इंस्टाग्राम पर बिग बी और घोष के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. इसमें अमिताभ पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तापसी और फिल्म के निर्देशक उस कागज को देख रहे हैं, जिसे अमिताभ ने पकड़ रखा है.
इसे कैप्शन देते हुए तापसी ने लिखा, "मैं ये देख रही हूं कि आज के दिन के कितने सीन बचे हुए हैं. वहीं श्री बच्चन का नॉन स्टॉप रिहर्सल जारी है. उधर सुजॉय सोच रहे हैं कि उन्हें पैक अप के बाद डिनर के लिए अच्छा पिज्जा कहां से मिल सकता है. बदला का सेट." 'बदला' ओरियोल पाउलो की 2016 की स्पेनिश हिट फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का रीमेक है. 2019 की इस थ्रिलर फिल्म में अमृता सिंह भी हैं. यह भी पढ़े: तापसी पन्नू ने की ‘बदला’ में अपने सह-कलाकार अमृता सिंह की सराहना
तापसी ने हाल ही में अमृता को 'दुर्लभ कलाकारों में से एक बताया है, जिनके प्रदर्शन में अद्भुत गहराई है.' अभी तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट', 'शाबाश मिठू' और जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में हैं.