तापसी पन्नू, दिया मिर्जा ने फेयरनेस क्रीम एड के खिलाफ सरकार के कड़े कदम पर कही ये बात
दिया मिर्जा और तापसी पन्नू (Image Credit: Instagram)

मोदी सरकार ने अब ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 (Drugs and Magic Remedies (Objectionable Advertisements) Act, 1954) में बदलाव का प्रस्ताव किया है. दरअसल सरकार रंग गोरा करने, लम्बाई बढ़ाने, बालों का झड़ना रोकने, मोटापा जैसे झूठे दावे करने वाले विज्ञापनों पर कड़ा कदम उठाना की तैयारी में हैं. जिसके लिए एक बिल ड्राफ्ट किया गया है जिसके मुताबिक अगर इस तरह दावे करने वाले विज्ञापन झूठे साबित होंगे तो 50 लाख के जुर्माने के साथ 5 साल की जेल हो सकती है. सरकार के इस बिल का तापसी पन्नू, दिया मिर्जा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दिल खोलकर स्वागत किया है.

तापसी पन्नू ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए उम्मीद है कि लोग अब ऐसे झांसे में ना आते हुए फेयरनेस क्रीम लेना बंद कर देंगे. क्योंकि खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता. इसके साथ ही तापसी ने साफ किया कि वो कभी फेयरनेस क्रीम को खूबसूरती के पैमाने के तौर पर एंडोर्स नहीं कर सकती. तो वहीं दिया मिर्ज़ा ने भी इस तरह के भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि हम सब को साथ खड़े होकर ऐसी चीजों को बंद करना चाहिए.

सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. तो वहीं प्रीतिश नन्दी ने कहा कि सिर्फ कानून से बदलाव नहीं आएगा. कड़े कदम लिए जाने जरूरी है. आपको बता दे कि शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, आलिया भट्ट, सोनम और यामी गौतम जैसे कई नाम फेयरनेस क्रीम कंपनी के चेहरे रहे हैं.