फिल्म 'मुल्क' का टीजर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. इस कोर्ट रूम ड्रामा में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. टीजर में दिखाया है कि ऋषि कपूर के किरदार और उनके परिवार पर देशद्रोही होने का आरोप है पर ऋषि कपूर इस बात को नकारते हुए कहते हैं कि वह देशद्रोही नहीं हैं. इस फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है. तापसी पन्नू 'मुल्क' में एक वकील का किरदार निभाते हए नजर आएंगी. टीजर में उन्हें एक दमदार डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है, "मुल्क कागज पर नक्शे की लकीरों से नहीं बंटता सर, मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से,धर्म से, जात से."
तापसी ने इस टीजर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. टीजर शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा कि, "मुल्क कागज पर नक्शे की लकीरों से नहीं बंटता - आरती मोहम्मद."
मुल्क काग़ज़ पे नक़्शे की लकीरौं से नहीं बँटता
- Aarti Mohammed #MulkTeaser: https://t.co/cg5vwLSGf0@chintskap @benarasmedia @prateikbabbar @MulkFilm @Trueshailendra
Produced by @DeepakMukut and @anubhavsinha, Directed by #AnubhavSinha, Presented by @SohamRockstrEnt
— taapsee pannu (@taapsee) June 29, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. साथ ही उन्होंने दीपक मुकुट के साथ मिलकर 'मुल्क' को प्रोड्यूस भी किया है. यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी. इरफान खान की 'कारवां' और अनिल कपूर की 'फन्ने खान' के साथ इस फिल्म का क्लैश होगा. 'मुल्क' के अलावा तापसी पन्नू को दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सूरमा' में भी जल्द ही देखा जाएगा. ऋषि कपूर इससे पहले इसी साल 4 मई को रिलीज हुई फिल्म '102 नॉट आउट' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके और अमिताभ बच्चन के अभिनय को काफी पसंद किया गया था.