स्वरा भास्कर का साध्वी प्रज्ञा पर बड़ा बयान, कहा- पहली बार हम एक आतंकी मामले की संदिग्ध को संसद भेज रहे हैं
स्वरा भास्कर और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Photo Credits: Instagram and PTI)

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर केंद्र सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट करती रहती हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान उन्होंने कई प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी किया था लेकिन उन सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. गुरुवार को स्वरा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जीत की शुभकामनाएं दी और फिर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) की जीत को लेकर भी एक ट्वीट किया.

स्वरा भास्कर ने लिखा कि, "नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं. पहली बार हम एक आतंकी मामले की संदिग्ध को संसद भेज रहे हैं. अब पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया जाएगा." इससे पहले स्वरा ने पीएम मोदी को बधाइयां देते हुए लिखा कि, "वैचारिक एवं अन्य कई मुद्दों पर मतभेद होते हुए भी, मैं नरेंद्र मोदी जी को जीत की बधाई देती हूं. आशा करती हूं, वो देश में सभी को साथ ले कर चलेंगे."

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2019 Results: स्वरा भास्कर का ट्विटर पर उड़ रहा मजाक, लोगों ने पूछा- इसे कहीं देखा क्या??

आपको बता दें कि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से चुनावी मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह से था. साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह को भारी मतों से शिकस्त दी है. वहीं अगर पूरे भारत की बात करे तो अभी तक एनडीए को 353 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में अभी तक 87 सीटें हैं.