लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की मतगणना शुरू हो गई है और ऐसे में जो रुझान आ रहे हैं उसके चलते देशभर में लोग उत्साह से भर गए हैं. अब तक के सामने आए अंकों के अनुसार, बीजेपी (BJP) लीड कर रही है और ऐसे में बीजेपी समर्थकों के बीच खुशी की लहर है. हर तरफ पार्टी के समर्थक जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं. इधर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं और विपक्ष पर तंज कसने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी ट्रोल्स (trolls) के निशाने पर आ गई हैं. इस लोकसभा चुनाव में स्वरा सोशल मीडिया पर जमकर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का समर्थन कर रही हैं और ऐसे में सरकार पर तंज कसने का वो कोई मौका नहीं गंवाती. अब चुनाव के रुझान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें उल्टा ट्रोल किया जा रहा है.
@ReallySwara right now 😂 pic.twitter.com/YwYcy3pwi3
— Chowkidar Prithviraj Bhat (@prithvirajgbhat) May 23, 2019
लोग ट्विटर पर स्वरा को टैग करके पूछ रहे हैं कि इन्हें कहीं देखा है क्या? इसी के साथ कुछ लोग स्वरा की उदास सी फोटो को शेयर करके कह रहे हैं कि आज स्वरा का हाल कुछ ऐसा होगा.
Please someone give her burnol. Jal rhi hai aaj bechari. What she will do for the next 5 years. She had 1 work only to abuse modi ab mauka milega nhi , kaam toh waise hi nhi hai
— Ishan (@ish123777) May 23, 2019
Dear @ReallySwara you have ZERO star value to pull off a win for anyone you campaigned for, please dont repeat it again, many thanks #bjp #swarabhaskar #Electionsresults2019
— Vivek Seal (@vivekseal) May 23, 2019
Where is #swarabhaskar 🤣😂😅😆
— Chasing Ground (@GroundChasing) May 23, 2019
Award for biggest panauti for #GeneralElections2019 goes to one & only ungli-queen #swarabhaskar ! Every single candidate she campaigned for is losing heavily 🤣! @hindufanatic
— Main Bhi Chowkidaar ! (@SarcasticMeee) May 23, 2019
#SwaraBhaskar bought sarees and jewellery and campaigned even on her birthday. She backed #KanhayyaKumar, #AtishiMarlena and #DigVijaySingh
All 3 of them are losing big.
New India's New Panauti.
— Anil Singh (@AnilSoharu) May 23, 2019
इतना ही नहीं लोग ये कह रहे हैं कि स्वरा को अगले 5 साल तक मोदी की बुराई करने का मौका मिल जाएगा और इससे उन्हें काम भी मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जिस किसी के लिए स्वरा ने कैंपेन किया वो सभी हार रहे हैं. इस तरह के ट्वीट करके उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.