स्वानंद किरकिरे ने किया खुलासा, फिल्म 'चुंबक' को देखने के बाद अक्षय कुमार ने दिया था यह रिएक्शन
स्वानंद किरकिरे; फिल्म 'चुंबक' का पोस्टर (Photo Credits : File Photo)

मशहूर सिंगर, गीतकार व अभिनेता स्वानंद किरकिरे की मराठी फिल्म 'चुंबक' 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में स्वानंद 45 साल के प्रसन्ना ठोंबरे का किरदार निभा रहे हैं. बालू (साहिल जाधव) और उसका एक दोस्त (संग्राम देसाई) उन्हें एक झूटी लॉटरी स्कीम में फंसा लेते हैं. इस फिल्म के सिलसिले में हमने स्वानंद किरकिरे से खास बातचीत की. स्वानंद हाल ही में मुंबई के रैडिसन होटल में हुए एक इवेंट में पहुंचे थे. इस इवेंट में होटल के नए मानसून मेनू को लॉन्च किया गया और इस अवसर पर स्वानंद किरकिरे ने चाय के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया. उन्होंने बताया कि एक आर्टिस्ट के लिए चाय का क्या महत्व होता है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए स्वानंद जी ने बताया कि जब अक्षय कुमार इस फिल्म को देखने जा रहे थे, तब उन्हें नहीं पता था कि स्वानंद जी इस फिल्म का हिस्सा है. स्वानंद किरकिरे ने बताया कि, "जब अक्षय इस फिल्म को देखकर बाहर आएं तो उन्होंने मुझे हग किया और मेरी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की. फिल्म की ऑनेस्टी ने उनके दिल को छूं लिया था और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने का फैसला किया."

इस इवेंट में स्वानंद जी ने चाय भी बनाई

स्वानंद जी ने बताया, "जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ था तब मेरी हार्टबीट्स बढ़ गई थी और मुझे लगा था कि इस रोल को निभाना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा. अगर किसी को भी एक्टिंग करने की ख्वाहिश है, तो उसके लिए यह किरदार एक वरदान जैसा है."

मीडिया से बात करती हुई चुंबक की टीम

मराठी और हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हुए स्वानंद जी ने कहा कि, "मैं हर तरह का सिनेमा करना चाहता हूं. हिंदी सिनेमा बहुत बड़ा है और मराठी मेरी मातृभाषा है. मैं हर तरह की फ़िल्में करना चाहता हूं, भले ही फिर कोई तेलुगु फिल्म क्यों न हो."

इस इवेंट में स्वानंद जी ने उनके कई फेमस हिंदी गानें भी गाए. उनकी आवाज में 'तू किसी रेल सी गुजरती है' और 'खोया खोया चांद' जैसे गीतों को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया.

इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप मोदी, निर्माता नरेन कुमार और होटल के जी.एम अजॉय बालाकृष्ण भी मौजूद थे.