Suttabaazi Trailer: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. वैसे तो तमाम फैंस सुष्मिता को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहें हैं. लेकिन अब सुष्मिता को इस जन्मदिन पर सबसे खास गिफ्ट मिला है उनकी बड़ी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) से. दरअसल रिनी अब एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही है. वो शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर अब सामने आ चुका है. जिसमें रिनी सेन संग राहुल वोहरा और कोमल छाबड़िया भी मुख्य किरदार में हैं.
फिल्म की कहानी का प्लाट लॉकडाउन पर बेस्ड है. कैसे एक रूढ़िवादी परिवार की लड़की अपने करियर में कुछ कर दिखाने के लिए बेताब है. फिल्म में रिनी ने एक बेटी का किरदार निभाया है. आप भी देखिए फिल्म का ये खास ट्रेलर.
फिल्म का ये ट्रेलर महज 1 मिनट के करीब का है लेकिन इसमें निक्की परफॉरमेंस देखते ही बन रही है. सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर आए इस ट्रेलर को उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट माना जा सकता है.
आपको बता दे कि साल 2000 में सुष्मिता सेन ने रिनी को गोद लिया था जबकि 10 साल बाद उन्होंने एलिशा को गोद लिया. बतौर सिंगल पैरेंट रहते हुए सुष्मिता ने दोनों बेटियों को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिए हैं. जिसके बाद अब उनकी बेटी रेनी जो इस साल 21 साल की हो चुकी वो भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं.