Sushant Singh Rajput की बहन ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जताया दुख, पूछा ये सवाल
श्वेता सिंह कीर्ति और सिद्धार्थ शुक्ला (Image Credit: Instagram)

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद हर कोई हर कोई गमगीन है. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का अचानक से दुनिया को अलविदा कह देना इस बात को कोई हजम नहीं कर पा रहा है. इसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को याद करते और उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए. ऐसे में अब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से एक सवाल भी पूछा है.

श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा कि ‘आपको हमेशा ही मिस किया जाएगा सिद्धार्थ. बहुत जल्दी चले गए. आपकी आत्मा को शांति मिले. मैं सोचती हूं भगवान सभी अच्छों को इतनी जल्दी ऊपर क्यों बुला लेता है? इसके साथ ही श्वेता ने सिद्धार्थ शुक्ला का एक ट्वीट भी अपने इस पोस्ट में शेयर किया. जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलने की उम्मीद लगाई थी.

दरअसल पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर उनके घर में पाया गया. जिसके बाद से देश की कई बड़ी एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई फैसला सामने नहीं आ पाया है. सिद्धार्थ ने भी सुशांत के न्याय की मांग की थी.