Sushant Singh Rajput's Birthday: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज 35वां जन्मदिन हैं. सुशांत ने पिछले साल जून के महीने में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन उनके फैंस के दिलों में वो सदा जीवित रहेंगे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें चाहनेवाले उन्हें याद कर रहे हैं और उनके साथ उनका जन्मदिन न मना पाने के चलते दुखी भी हैं. सुशांत ने अक्सर अपनी बातों से और अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से साबित किया है कि वक अच्छे कलाकार के साथ ही वो विचारशील और महत्वाकांक्षी व्यक्ती थे.
सुशांत की मौत के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का तक मन बना रहे थे. सुशांत की मौत के बाद कयास लगाया जा रहा था कि उनके पास काम न होने के चलते वो आर्थिक रूप से परेशान थे. लेकिन इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए उनके दोस्त और निर्देशक रूमी जाफरी ने (Rumi Jaffery) कहा था कि सुशांत के पास काम की कमी नहीं. वो उन्हें और रिया को एक फिल्म में भी कास्ट करने वाले थे.
View this post on Instagram
रूमी ने डेक्कन क्रॉनिकल से हुई बातचीत में कहा था, "मैं कुछ न्यूज चैनल की इन खबरों से परेशां हो गया था कि उनके पास कोई काम नहीं था और इसके चलते वो तनाव में थे. सच ये है कि वो मेरी फिल्म कर रहे थे. बहुत से लोग जो ये जानते हैं कि वो मेरे घर आते है, उनके साथ वो काम करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था जबकि उन्हें काफी पैसे भी दिए जा रहे थे. उनके पास काफी पैसे थे और उनके पास इसकी कोई कमी नहीं थी. एक्टर्स को आज फिल्मों के अलावा अपीयरंस के पैसे भी मिलते हैं."
View this post on Instagram
रूमी ने बताया था कि सुशांत तनाव से जूझ रहे थे और फिल्में छोड़कर खेती का काम करना चाहते थे. रूमी ने कहा था, "वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे. वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे. वो अक्सर कहते थे कि वो फार्मिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वो एक लाख पेड़ लगाना चाहते हैं और वैज्ञानिकों की तरह नए आविष्कार करना चाहते हैं."
सुशांत के साथ उनकी जिंदगी से जुड़ी कई यादें भी उनके साथ चली गई. कोर्ट-कचहरी और जांच एजेंसियों के बीच उनका केस आज भी उलझा हुआ है और उनका परिवार आज भी न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है.