Sushant Singh Rajput Funeral: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पंचतत्त्व में विलीन हो चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार विलेपार्ले के सेवा समाज श्मशान घाट में किया गया. इस दौरान सुशांत सिंह के परिवार के साथ श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, विवेक ओबेरॉय सहित कई टीवी कलाकार मौजूद रहे. कल रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकार सुसाइड कर लिया. जिसके बाद आज उनके पिता और कई रिश्तेदार मुंबई पहुंचे. जबकि कृति सेनन, रिहा चक्रवती कूपर अस्पताल में सुशांत सिंह को नम आंखों से विदाई देने पहुंची. फिल्म छिछोरे में सुशांत के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी शमशान घाट पहुंची. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत अब भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन वो अचानक इस तरह क्यों चले गए? ये सवाल कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. कंगना रनौत और शेखर कपूर जैसे सेलेब्स ने सुशांत की मौत सवाल खड़ा किया है. जो काफी हैरान करने वाला है.
सुशांत सिंह राजपूत के बहन ने बताया डिप्रेशन में थे एक्टर
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के पीछे की कारणों का पता लगाया जा रहा है. सुशांत की बहन ने बताया कि पिछले 6 महीने से वो डिप्रेशन में थे. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने दावा लेनी बंद कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया अपना दुख जाहिर किया.