Sushant Singh Rajput केस में जेल में रह चुकी Rhea Chakraborty का अब है ऐसा हाल, जल्द करेंगी बॉलीवुड में वापसी
खबर आ रही है कि रिया जल्द ही बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रही हैं. स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में उनके करीबी निर्देशक दोस्त रूमी जाफरी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि 2020 उनके लिए सबसे तनावपूर्ण रहा.
Rhea Chakraborty To Make Bollywood Comeback Soon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती 2020 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कहीं जा सकती है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जिस तरह से शक की सुई रिया पर लटकी इसके चलते उन्हें काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ा है. एक मध्यम परिवार से आने वाली रिया के कई सपने थे और कई महत्वाकांक्षाएं थी जिसे उनपर लगे आरोपों के तले कुचल दिया गया. सुशांत के पिता केके सिंह दवारा उनपर दर्ज एफआईआर के बाद सोशल मीडिया से लेकर जगह उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा है.
एक्टर की मौत के मामले में ड्रग्स केस (Drugs Case) का खुलासा होने के बाद रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को जेल की हवा भी खानी पड़ी. तकरीबन एक महीने जेल में बिताने के बाद रिया को जमानत दी गई. एक्ट्रेस का पासपोर्ट जमा कराने के बाद 1 लाख रूपए के जमानती मुचलके पर उन्हें रिहा किया गया.
अब खबर आ रही है कि रिया जल्द ही बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रही हैं. स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में उनके करीबी निर्देशक दोस्त रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि 2020 उनके लिए सबसे तनावपूर्ण रहा. वैसे तो सभी के लिए ये साल तकलीफों वाला था लेकिन उनके लिए ये बेहद मुश्किल साल था.
रूमी ने कहा, "क्या आप सोच सकते हैं एक माध्यम परिवार से आनेवाली लड़की को एक महीने जेल में बिताने पड़े. इससे उनके सम्मान और साहस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. रिया अगले साल से कम पर लौट आएंगी."
रूमी ने काम को लेकर रिया से मुलाकात भी की जिसका अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "मैं हाल ही में उनसे मिला. वो बेहद शांत थी और ज्यादा बात नहीं की. उन्हें मैं इसके लिए दोषी नहीं ठहरा सकता क्योंकि वो इतने सब कुछ से गुजरी थी. इन मुश्किल भरे दिनों को बीत जाने दो. मुझे उम्मीद है रिया के पास कहने के लिए काफी कुछ होगा."
बताया जा रहा है कि रिया का परिवार इन दिनों मीडिया स्पॉटलाइट में आने से परहेज कर रहा है और साथ ही किसी भी तरह की बातचीत नहीं करना चाहता. उनके माता-पिता को हाल ही में एक व्यक्ति संग खार (मुंबई) में स्पॉट किया गया था जिसके बाद बताया गया कि वो नए घर की तलाश में हैं.