Sushant Singh Rajput Death Case: महाराष्ट्र के लॉ स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI और NIA जांच की मांग की

सुशांत सिंह राजपूत की मौत लेकर देशभर में उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब महाराष्ट्र के एक लॉ स्टूडेंट ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके इस केस में सीबीआई और एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) जांच की मांग की है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत लेकर देशभर में उठ रही सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग के बीच अब महाराष्ट्र के एक लॉ स्टूडेंट ने भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर करके इस केस में सीबीआई और एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर छात्र ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपील की है कि इसमें न सिर्फ सीबीआई बल्कि जरुरत पड़ने पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा जांच भी की जाए.

सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच चल रही तानानानी के दौरान इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में भी पेटिशन दर्ज की गई है. पहले ही सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है. इसे लेकर आज सुनवाई होनी थी लेकिन मुंबई में मूसलधार बरसात के चलते आज बॉम्बे हाई कोर्ट बंद ही रखा गया.

आपको बता दें कि आज बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है और उनका जरूर मर्डर हुआ है. महाराष्ट्र सरकार इस मामले की अनदेखी करके किसी को बचा रही है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लग रहे आरोपों पर आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं, छींटाकशी बंद करें

इधर सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी इसके लिए अपनी सिफारिश आगे भेज दी है.

Share Now

\