Sushant Singh Rajput Death Case: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र को 'बदनाम' करने वालों से की माफी की मांग
अनिल देशमुख और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram, ANI)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले पर एम्स की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मंगलवार को उन लोगों से माफी की मांग की जिन्होंने इस मामले पर राज्य को "बदनाम" किया है. दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences) (एम्स) के चिकित्सा बोर्ड ने पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट में राजपूत की हत्या किए जाने से इनकार किया है और इसे " लटकने और खुदकुशी से मौत होने का मामला" बताया है.

सुशांत सिंह राजपूत ने  (34) 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे. मुंबई पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच की थी लेकिन उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अगस्त में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच भी टकराव देखा गया था. देशमुख ने यहां पत्रकारों से कहा, " महाराष्ट्र कोविड-19 से लड़ रहा था. ऐसे समय में छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश रची गई." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत

किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना मंत्री ने कहा, "... कुछ पार्टियों ने महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की. उन्हें महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा, महाराष्ट्र के लोग उन्हें क्षमा नहीं करेंगे." उन्होंने बिहार चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से पूछा कि क्या वह बिहार के पूर्व पुलिस प्रमुख और जदयू नेता गुप्तेश्वर पांडे के लिए भी प्रचार करेंगे जिन्होंने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को "बदनाम" किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)