Sushant Singh Rajput Death Case: CBI को मुंबई में 7 दिन से ज्यादा जांच करने से पहले करना होगा ये अहम काम, BMC ने बताए क्वारंटाइन के नियम 
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना फैसला सुनाते हुए सीबीआई को इसकी जांच का आदेश दे दिया है. इस फैसले के बाद अब सुशांत के तमाम चाहने वालों में न्याय की उम्मीद बढ़ी है. इस मामले में सीबीआई ने जहां बिहार में सुशांत के पिता का बयान दर्ज कर लिया है वहीं कयास लगाया जा रहा है की अब सीबीआई (CBI) की टीम जल्द ही आगे की जांच के लिए मुंबई जा सकती है.

इस बात को लेकर मुंबई महानगरपालिका ने साफ कर दिया है कि अगर सीबीआई की टीम सात दिनों से ज्यादा समय के लिए जांच के लिए मुंबई आती है तो उन्हें विशेष छुट के लिए ई-मेल द्वारा उन्हें सूचित करना होगा.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए मुंबई गए IPS विनय तिवारी को सीबीआई में किया गया ट्रांसफर? जानें इस खबर की सच्चाई

बीएमसी (BMC) कमिश्नर ने अपने बयान में कहा, "एमसीजीएम की मौजूदा क्वारंटाइन गाइडलाइन के अनुसार, अगर सीबीआई की टीम 7 दिनों के लिए मुंबई अपना रीटर्न टिकट लेकर आती है तो उन्हें क्वारंटाइन से छुट दे दी जाएगी. लेकिन अगर वो 7 दिनों से ज्यादा समय के लिए आते हों तो उन्हें विशेष छुट के लिए हमारी ई-मेल आईडी पर संपर्क करके हमें सूचित करना होगा. हम उन्हें छुट दे देंगे."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Family Clarification: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने किया आगाह, कहा- मेरे परिवार में सिर्फ मैं और मेरी बेटियां हैं, अन्य लोगों पर विश्वास न करें 

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी (IPS Vinay Tiwari) जब जांच के लिए मुंबई आए थे तो उन्हें मुंबई महानगरपालिका ने क्वारंटाइन कर दिया था. इस बात को लेकर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार के बीच काफी बयानबाजी देखने को मिली थी.