Sushant Singh Rajput Death Case: एम्स के फॉरेंसिक बोर्ड से मिलने दिल्ली वापस आई CBI की टीम
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) का विशेष जांच दल (Special Investigation Team) (एसआईटी) लगभग एक महीने पहले मुंबई के लिए रवाना हुई था और अब अगले हफ्ते एम्स की फॉरेंसिक टीम के साथ मिलने के लिए एसआईटी की टीम दिल्ली वापस आ चुकी है. गुरुवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की टीम बुधवार को दिल्ली लौट आई है और अब वह रविवार को एम्स की फोरेंसिक टीम के साथ बैठक करेगी और इसके बाद आने वाले हफ्तों में भी मामले में मेडिको लीगल पर उनकी राय लेगी. दिवंगत अभिनेता की मौत पर छानबीन करने का जिम्मा सीबीआई को सौंपने के बाद टीम 20 अगस्त को मुंबई गई थी. इस दौरान फॉरेंसिक की टीम भी उनके साथ थी. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: रकुल प्रीत सिंह ने ड्रग्स केस में मीडिया ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गुहार, अदालत ने टीवी चैनलों को दिया ये आदेश

मुंबई में सीबीआई के रहने के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की फॉरेंसिक टीम ने भी सुशांत के फ्लैट का दौरा किया था. सुशांत की बहन मीतु सिंह, पिठानी और कर्मचारियों संग क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया गया था.