सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सोमवार को लगातार चौथे दिन सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने के लिए डीआरडीओ के अतिथिगृह पहुंचीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिया पर 34 वर्षीय सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है.
सुशांत का शव 14 जून को उपनगर बांद्रा में उनके फ्लैट में मिला था. अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय रिया सुबह करीब 11 बजे अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ सांताक्रूज के कलीना स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचीं. उनकी कार के साथ ही उनकी सुरक्षा में लगा मुंबई पुलिस का वाहन भी पहुंचा. इसी अतिथि गृह में सीबीआई का जांच दल रूका हुआ है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: लगातार तीसरे दिन भी सीबाआई के सवालों से घिरी रहीं रिया चर्क्रवर्ती, दिया गोलमटोल जवाब
अधिकारी ने बताया कि राजपूत के खानसामा नीरज सिंह भी सुबह यहां पहुंचे थे. रविवार को सीबीआई के दल ने रिया चक्रवर्ती से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी, शनिवार को सात घंटे और शुक्रवार को करीब दस घंटे पूछताछ की थी. शौविक से सीबीआई बृहस्पतिवार से पूछताछ कर रही है. इस मामले में इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी रिया से पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय भी धन शोधन के मामले में अभिनेत्री से पूछताछ कर चुका है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)