Super Dancer Chapter 4 के सेट पर डांस करती दिखाई दी शिल्पा शेट्टी, फरहा खान से संग लगाए ठुमके
इस वीडियो को फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें शिल्पा का अंदाज देखते ही बन रहा है. शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में फराह के साथ डांस करते दिखाई दे रही हैं.
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक तरफ जहां जेल में हैं वहीं दूसरी और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक बार फिर नॉर्मल लाइफ में लौटने की कोशिश में जुटी हुई हैं. ऐसे में उन्होंने अपने शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसके सेट से शिल्पा शेट्टी के अब तक कई लुक सामने आ चुके हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद शिल्पा के फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी. दरअसल नए वीडियो में शिल्पा डांस करती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो को फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें शिल्पा का अंदाज देखते ही बन रहा है. शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में फराह के साथ डांस करते दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए ये खास वीडियो.
वैसे आपको बता दे कि शिल्पा शेट्टी ने शो में लौटने से पहले बड़ी शर्त रखी थी. उन्होंने सुपर डांसर की टीम से बात करते हुए कहा था कि वो शो में किसी भी विवादित सवाल का जवाब नहीं देंगी और ना ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर किसी भद्दे मजाक का शिकार होना चाहती हैं. सो ऐसे में उनके साथ किसी भी तरह का मजाक नहीं किया जाए. जिसके बाद मेकर्स ने उनक बात को मान लिया और अब शिल्पा इसका हिस्सा है.