गुड़ी पड़वा 2020 के मौके पर सनी लियोनी ने साड़ी पहन फोटो की शेयर, साथ ही की सबके सुरक्षित रहने की कामना

आज ‘गुड़ी पड़वा’ (Gudi Padwa), उगादी और चेटी चंद का त्योहार मनाया गया. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ये पर्व बेहद ही शांति पूर्वक तरीके से मनाए गए.

गुड़ी पड़वा 2020 के मौके पर सनी लियोनी ने साड़ी पहन फोटो की शेयर, साथ ही की सबके सुरक्षित रहने की कामना
सनी लियोनी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर अपनी डेली रूटीन के साथ फैन्स को भी सरप्राइज करती रहती हैं. कोई भी फेस्टिवल हो सनी अपने ख़ास अंदाज में ही सबको बधाई देती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल आज का दिन हिंदू परम्परा के अनुसार बेहद ही खास था. आज ‘गुड़ी पड़वा’ (Gudi Padwa), उगादी और चेटी चंद का त्योहार मनाया गया. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ये पर्व बेहद ही शांति पूर्वक तरीके से मनाए गए. ऐसे में दिन खत्म होने से सनी लियोनी ने भी फैन्स को इस ख़ास पर्व की बधाई दे डाली.

सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. जहां भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने खड़ी नजर आ रही है. इसके साथ ही फोटो में वो साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. सनी का ये लुक मराठी वेशभूषा से मिलता जुलता है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने सभी को गुड़ी पड़वा, उगादी और चेटी चंद की बधाई दी. साथ ही सभी से घर पर रहने और सेफ रहने की अपील की.

हालांकि सनी लियोनी की तस्वीर बेशक एक पुरानी फोटो होगी. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. जाहिर है सनी लियोनी भी इस दौरान अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रही हैं.

 


संबंधित खबरें

Sunny Leone Bold Look: सनी लियोन ने ग्रीन आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बोल्ड और गॉर्जियस लुक, इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीरें (View Pics)

Raj Thackeray on Aurangzeb Controversy: 'फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं': औरंगजेब की कब्र विवाद पर राज ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया, लोगों से व्हाट्सएप पर इतिहास न पढ़ने की अपील की (Watch Video)

Gudi Padwa 2025: ‘गुड़ी आप सभी के लिए सुख, शांति और सौभाग्य लाए.’ ऐसे स्नेही कोट्स अपनों को भेजकर गुड़ी पड़वा का आनंद लें

Ugadi 2025 Greetings: हैप्पी उगादि! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers और Photo Wishes

\