Sunny Leone Returns Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन तकरीबन 6 महीने लॉस एंजेलिस में बिताने के बाद मुंबई में लौट आई हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान वो परिवार सहित अमेरिका चली गईं थी. लेकिन अब काम के सिलसिले में उन्हें मुंबई वापस लौटना आपदा है. सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए खबर दी कि वो हॉलीवुड से बॉलीवुड लौट रही हैं.
सनी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में देखा गया कि वो एक एयरक्राफ्ट में बैठी हुई हैं. आंखों पर चश्मा और फेस मास्क पहनी हुईं सनी ने लिखा, "6 महीने के बाद मुंबई वापस आने का समय आ गया है!!! नया एडवेंचर." इस फोटो में वो एक काला टी-शर्ट और स्लिम ब्लैक जैकेट पहनी हुई नजर आ रही हैं.
इसके अलावा दूसरी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके साथ उनका परिवार मुंबई नहीं आया है. सनी ने फोटो को कैप्शन दिया, "बेहद भारी दिल के साथ अपने परिवार से दूर हो रही हूं. लेकिन अब काम पर लौटने का वक्त आ गया है."
आपको बता दें कि इस साल मई महीने में सनी अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों संग अमेरिका चली गईं थी. वहां से उन्होंने सोशल मीडिया और कई सारी फोटोज पोस्ट की थी जिसमें वो परिवार संग एन्जॉय करती हुई नजर आईं थी.