बेटी निशा कौर वेबर को पहली बार हॉर्स राइडिंग करते देख प्राउड फिल कर रही हैं सनी लियोनी
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) लॉकडाउन के बीच अपनी फैमिली के साथ यूएस पहुंच गई थी. सनी ने वहां पर जाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खुद जानकारी दी, वो एक मां हैं और अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहती हैं इसलिए वो अपने लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के घर अपने पूरे परिवार के साथ मदर्स डे के मौके पर गई थी. सनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी और बच्चों की फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सनी ने छोटी सी निशा कि तारीफ करते हुए वो निशा पर अपनी बेटी होने के लिए गर्व महसूस कर रहीं हैं.

सनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि, निशा हॉर्स राइडिंग करती हुई नजर आ रही हैं. निशा घोड़े पर बैठकर एक परफेक्ट राइडर की तरह पोज देकर बैठी हैं. निशा घुड़सवारी करते समय भी मास्क पहना हुआ हैं. सनी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी छोटी बेटी निशा को घुड़सवारी के प्रशिक्षण के लिए ले जा रहीं हूं. वह पहले से ही एक छोटी सी मिनी प्रोफेशनल की तरह लग रही है. बहुत अछे निशा. मुझे तुम पर गर्व हैं." यह भी पढ़े: Lockdown: सनी लियोन ने कोरोना काल में मास्क पहनकर शेयर की ये फोटो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी सलाह

 

View this post on Instagram

 

Taking my little girl Nisha to her first riding lesson. She looks like a little mini pro already. Good Job Nisha...So proud of you!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोन के इस पोस्ट को 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं उनके फैंस कमेंट्स कर छोटी निशा को अपना प्यार दे रहे हैं.

सनी ने भले ही फिल्मों से दुरी बना रखी हैं लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट और बोल्ड तस्वीरे और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं.