कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस महामारी के बीच लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं और अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिता रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन के कारण कई लोग डिप्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में खुद को मानसिक तौर पर फिट रखना भी बड़ा चैलेंज होता जा रहा है. इस बीच अब एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. दरअसल सनी लियोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ अमेरिका (America) में हैं. वो कुछ हफ्ते पहले ही मुंबई से अमेरिका के लिए अपने पूरे परिवार के साथ रवाना हो गई थी.
ऐसे में अब सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बच्चों के एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में सनी जम्प ले रही हैं. सनी लियोनी का ये वीडियो बेहद ही कमाल का है. आप भी देखिए ये वीडियो.
आपको बता दे कि सनी लियोनी आए दिन अपने नई नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी फैमिली के साथ मस्ती करते हुए तो कभी हॉर्स राइडिंग करते हुए. तो कभी दोस्तों के साथ फन करते हुए. हाल ही में सनी लियोनी फैमिली के साथ वाइल्ड लाइफ केयर सेंटर पहुंची थी. जहां वो जिराफ को खाना खिलाते हुए दिखाई दी. इस दौरान सनी ने सभी से जानवरों के मदद की भी अपील की थी.