नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज 'टाइपराइटर' (Typewriter) के अभिनेता हरीश खन्ना (Harish Khanna) ने कहा कि हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज के डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh), सबसे अच्छे डायरेक्टर हैं, और वह अपने एक्टर्स की रिस्पेक्ट करते हैं. मीडिया से हुई बातचीत के दौरान, टाइपराइटर' के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए.
हरीश ने कहा, "मुझे अक्सर महान डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, जैसे- 7 खून माफ में विशाल जी के साथ, गैंग्स ऑफ वसेपुर में अनुराग कश्यप के साथ, तृष्णा एंड वेडिंग गेस्ट में माइकल विंटरबॉटम के साथ, मीरा नायर की गॉड्स रूम, लीना यादव की राजमा चवल, आशिक अबू की रानी पद्मिनी, और बहुत सारी फिल्में.
यह भी पढ़ें : Confirmed: भारतीय यूजर्स के लिए सस्ता प्लान लॉन्च करेगा नेटफ्लिक्स
मैं उन लकी एक्टर्स में से हूं, जिन्हें सिनेमा में मास्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला और वे सभी निर्देशक, एक्टर्स से उनके विचार लेने के लिए ओपन है, और एक्टर्स को फ्रीडम भी देते हैं. और अब मुझे अपने फेवरेट, डायरेक्टर और थ्रिलर मास्टर के साथ काम करने का भी मौका मिला, जिसके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहता था और मेरा ये सपना नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'टाइपराइटर' से पूरा हुआ.
मैं सुजॉय दा का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मूसा का इतना चैलेंजिंग रोल दिया. सुजॉय दा सेट पर सबसे शांत और कूल परसन हैं. वह अपने एक्टर को पूरी लिबर्टी देते हैं, ताकि वे अपनी इच्छाओं के अनुसार अच्छा कर सके. वे अपने एक्टर्स की रिस्पेक्ट करते है और मैंने कभी भी उन्हें एक्टर्स पर गुस्सा होते हुए नहीं देखा है.