सुहाना खान ने अपने 20वें जन्मदिन पर शेयर किया बेहद ग्लैमरस Slo-Mo वीडियो, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
सुहाना खान (Image Credit: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने 22 मई को अपना 20वां जन्मदिन मनाया. सुहाना के इस खास जन्मदिन के मौके उनके तमाम दोस्त और यारों ने बधाई दी. तो वहीं सुहाना की सभी ख़ास दोस्त अनन्या पांडे ने सुहाना के साथ अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही स्पेशल पोस्ट भी लिखा. दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. ऐसे में अब सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. इस स्लो-मो वीडियो में सुहाना मैक्सी ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वो छत पर खड़ी हो कर खुली हवा को एन्जॉय कर रही हैं.

सुहाना फैन क्लब नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना का ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें शाहरुख की बेटी का लुक देखते ही बन रहा है. आप भी देखिए सुहाना का ये वीडियो.

आपको बता दे कि सुहाना खान ने हाल ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है. जिसके बाद फैंस ने उनके अकाउंट पर जमकर फॉलो करना शुरू कर दिया. वैसे तो सुहाना के अभी बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर कोई खबर नहीं आई है. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. सुहाना के नाम पर कई सारे फैन क्लब अकाउंट भी एक्टिव हैं.

वैसे सुहाना बतौर एक्ट्रेस कब तक फिल्म में दिखाई देंगी ये कहना तो मुश्किल है लेकिन उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू में अपने अभिनय का दम पहले ही दिखा चुकी हैं.