Welcome 2022: Shanaya Kapoor से लेकर Suhana Khan तक, नए साल पर डेब्यू कर सकते हैं स्टार्स के ये बच्चे
सुहाना खान, इब्राहिम अली खान और शनाया कपूर (Photo Credits: Instagram)

Starkids Who Might Debut in 2022: भारतीय फिल्म जगत में अब तक कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज के बच्चे अपना डेब्यू कर चुके हैं. रणबीर कपूर, सोनम कपूर से लेकर वरुण धवन, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर तक, इन स्टार किड्स ने अपने माता-पिता की तरह ग्लैमर जगत में अपना करियर बनाने का फैसला किया और अपने हुनर के दम पर यहां नाम कमाया. साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और इस वर्ष भी कई ऐसे स्टार किड्स हैं जो बॉलीवुड में अपने पांव जमाने की तैयारी में हैं.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध होने के चलते फिल्म प्रोजेक्ट्स हासिल करना सामान्य लोगों से आसन हो जाता है. लेकिन यहां कौन टिक पाएगा ये ऑडियंस की स्वीकृति पर ही निर्भर करता है. 2022 में ये युवा स्टार किड्स कर सकते हैं अपनी शुभ शुरुआत.

इरा खान (Ira Khan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान बतौर निर्देशक कई सारे नाटकों को डायरेक्ट कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली इरा का रुझान कलात्मक चीजों की तरफ काफी ज्यादा है. सिनेमा से जुड़ी चीजों में दिलचस्पी रखने वाली इरा भी इस वर्ष बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) 

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने कुछ ही महीनों पहले करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन की है. 2022 में वो धर्मा के बैनर के साथ ही अपना डेब्यू करेंगी. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है जिसके फोटोज और वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं.

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बतौर एक्ट्रेस अपना करियर संवारना चाहती हैं. उनके पिता बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “खुशी एक्टिंग में दिलचस्पी रखती हैं और जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री करेंगी.

सुहाना खान (Suhana Khan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली बिटिया सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं और यहां वो अपने हॉट फोटोज भी अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती है.

इब्राहीम अली खान (Ibrahim Ali Khan) 

सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहीम अली खान वर्तमान में करण जौहर को उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी के लिए असिस्ट कर रहे हैं.

अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agastya Nanda (@agastyaworld)

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पड़पोते अगस्त्य नंदा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है. वे नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ डेब्यू कर सकते हैं जिसमें सुहाना खान भी नजर आएंगी.

यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja)

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा साल 2021 में ही अपना डेब्यू करने वाले थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसमें देरी हो गई. अपनी एक्टिंग डेब्यू के लिए जोरों शोरों से तैयारी कर रहे यशवर्धन ने साजिद नाडीयाडवाला को ‘दिशूम’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों के लिए भी असिस्ट किया है.