मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में रविवार को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था. एनसीबी की टीम रिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. वहीं एनसीबी दफ्तर से जब रिया चक्रवर्ती अपने घर के लिए निकली तो बाहर खड़ी मीडिया उनके ऊपर टूट पड़ी कि एनसीबी ने उनसे इस 6 घंटे के दौरान क्या- क्या सवाल पूछे. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की टीम ने उसने क्या सवाल पूछे उन्होंने इससे जुड़ा किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. वहीं रिया के साथ मीडिया द्वारा किये गए इस व्यवहार को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा विरोध जताया है.
रेखा शर्मा ने रिया चक्रवर्ती के साथ मीडिया द्वारा व्यवहार किये जाने उन्होंने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि क्या मीडिया के लिए काम को लेकर कोई नैतिकता है? बता दें कि रिया चक्रवर्ती एनसीबी ऑफिस से निकल रही है. इस बीच मीडिया ने उन्हें घेर लिया. किसी तरफ से वे लोगों के बीच से बचाकर अपनी गाड़ी में जाकर बैठी. यह भी पढ़े: Samuel Miranda Detained by NCB: सैमुएल मिरांडा को नारकोटिक्स विभाग ने लिया हिरासत में, रिया चक्रवर्ती के घर भी की छापेमारी
Is their any work ethics for media? https://t.co/oI5il7bg12
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 6, 2020
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद उनकी प्रेमिका रिया से एनसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है. एक दिन पहले ही रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने गिरफ्तार किया और फिर उन्हें 9 सितंबर तक के लिए हिरासत में ले लिया है. (इनपुट आईएएनएस)