Sooryavanshi and 83 Release: जनवरी 2021 के अंत तक हो सकती है फिल्म 'सूर्यवंशी' और '83' की रिलीज डेट की घोषणा!

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद देशभर में सिनेमाघरों को नवंबर, 2020 से दोबारा शुरू कर दिया गया था. इसके बावजूद बड़ी फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने अपनी फिल्म को फौरन रिलीज नहीं किया. कोरोना काल के चलते थिएटर्स में सीमित संख्या में दर्शकों के आने की संभावना थी और इसी डर से भी फिल्मों को रिलीज नहीं किया गया.

सूर्यवंशी और 83 फिल्म पोस्टर्स (Photo Credits: Instagram)

Sooryavanshi and 83 Release: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद देशभर में सिनेमाघरों को नवंबर, 2020 से दोबारा शुरू कर दिया गया था. इसके बावजूद बड़ी फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने अपनी फिल्म को फौरन रिलीज नहीं किया. कोरोना काल के चलते थिएटर्स में सीमित संख्या में दर्शकों के आने की संभावना थी और इसी डर से भी फिल्मों को रिलीज नहीं किया गया. लेकिन अब सिनेमाघरों को खुले महीने बीत गए हैं और केवल 'मैडम चीफ मिनिस्टर' (22 जनवरी) और 'आधार' (5 फरवरी) के अलावा आने वाले दिनों में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.

इसी के चलते फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्स्हिबिटर्स मांग कर रहे हैं कि अब बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को भी सिनेमाघरों में लाया जाए. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री की परिस्थिति इसके विपरीत है जहां 2020 में ही कई पॉपुलर फिल्मों को रिलीज करना शुरू कर दिया गया था. हाल ही में जब विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: Sooryavanshi and 83 to release on OTT?: अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 भी OTT प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज

अब सवाल ये उठ रहा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' कब रिलीज होगी? मार्च, 2020 में लॉकडाउन के बाद से ही ये फिल्में रिलीज की राह तक रही हैं. इन दोनों ही फिल्मों का निर्माण करने वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबशिश सरकार ने कहा, "ये फैसला फिल्म के निर्देशक, निर्माता और कलाकार लेंगे. मैंने उनसे पिछले 10-15 दिनों से नहीं मिला हूं. मैं मार्च के अंत तक एक एक बड़ी फिल्म तो रिलीज करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "फिल्म 'मास्टर' की शानदार ओपनिंग ने फिल्ममेकर्स को भी हौंसला दिया है. इसी के साथ तेलुगू फिल्म 'क्रैक' (Krack) ने भी निर्माताओं को काफी प्रोत्साहित किया. इसका पूरा श्रेय उन फिल्मों के मेकर्स को जाता है जिन्होंने ये फैसला लिया."

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, "मैं ये तो नहीं कह सकती कि मैं सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट जल्द कर सकता हूं. मैंने तो इनके स्टेक होल्डर्स से अभी मुलाकात भी नहीं की है. लेकिन हम इसपर जल्द ही फैसला करेंगे. अगले दो महीनों में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होनी है. राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई भी ईद पर रिलीज होनी है."

Share Now

\