सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और इनसाइडर और आउटसाइडर का मुद्दा तेजी से उठा. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को निशाना बनाया गया. सूरज का नाम दिशा सालियान से जोड़कर उन्हें भी कसूरवार ठहराया गया. हालांकि सूरज ने कई बार इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश की और उन्होंने दिशा को जानने से साफ़ इंकार कर दिया. बावजूद इसके उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता रहा. हाल ही में सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने भी इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने सुशांत के मामले पर दुख जाहिर करने के साथ अपने बेटे सूरज को निर्दोष बताया था.
जिसके बाद अब सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. सूरज ने अपना इंस्टाग्राम से सारा पोस्ट डिलीट कर दिया है. जबकि इंस्टा स्टोरी में लिखा कि फिर मिलेंगे इंस्टाग्राम. उम्मीद करेंगे ये एक बार फिर मीलेंगे जब दुनिया एक अच्छी जगह बन जाएगी.
सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच पर क्या बोले सूरज पंचोली
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई जांच का फैसला आने के बाद सूरज पंचोली ने इसका स्वागत किया है. सूरज ने कहा कि वो इस फैसले से बेहद खुश हैं और इससे अफवाहों का अब अंत होगा. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं खुश हूं कि उन्हें सीबीआई का साथ मिला क्योंकि अब अफवाहों को बढ़ावा देने वालों का मुंह बंद होगा. मैं सुशांत के परिवार के लिए बेहद खुश हूं क्योंकि उन्हें भी सच का पता चलना चाहिए. काश सीबीआई थोड़ा जल्दी इस मामले में हस्तक्षेप कर पाती लेकिन कोई बात नहीं. मुझे यकीन है कि सीबीआई न्याय करेगी."