सोनू सूद ने फिर दिखाया बड़ा दिल असम के 180 मजदूरों को फ्लाइट से भिजवाया घर
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने काम की वजह से जहां लाखों लोगों के दिलों पर राज करें हैं और कई लोग उन्हें अपना मसीहा मान रहे हैं वहीं कुछ लोगों का सोनू सूद के इस काम के पीछे किसी राजनीतिक मंशा भी नजर आ रही हैं. हालांकि सोनू सूद ने उपर उठ रहे सारे विवादों को उन्होंने बड़ी ही खूबी के साथ खत्म कर लिया है. लेकिन इस सबके बीच भी सोनू सूद अपने लक्ष्य से भटके नहीं है वो लगातार मुंबई (Mumbai) में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने में जुटे हैं. ऐसे में अब सोनू सूद ने मुंबई में फंसे असम (Assam) के 180 मजदूरों को उनके घर फ्लाइट से पहुंचाया है.

ABP की खबर के मुताबिक ये सभी लोग पुणे से मुंबई आए थे लेकिन कोई साधन ना मिलने के चलते यहां फंस गए थे. जिसके बाद सोनू सूद ने इनके रहने से लेकर इनके खाने तक इंतजाम किया. जिसके बाद 9 जून की सुबह मुंबई से असम के लिए इन सभी को फ्लाइट से पहुंचवाया.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले सोनू सूद ने केरल में फंसी 177 लड़कियों की उड़ीसा में उनके घर फ्लाइट से पहुंचाया था. जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के 174 लोगों को मुंबई से देहरादून फ्लाइट के जरिए पहुंचाया था. जिनमे ज्यादातर बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं थी.

आपको बता दे कि 8 जून की रात सोनू सूद ने 2000 लोगों को ट्रेन से उत्तर प्रदेश उनके घर पहुंचाया. हालांकि इस दौरान जब बांद्रा टर्मिनस पहुंचे तो वो प्रवासी मजदूरों से बाहर से ही मिलकर चले गए. जिसके बाद रेलवे पुलिस पर उन्हें अन्दर ना जाने देने की बात कही गई. जिस पर सोनू सूद ने साफ़ किया कि उन्हें किसी ने नहीं रोका था.