सोनू सूद करने वाले हैं राजनीति में अपनी बड़ी शुरुआत? एक्टर ने बताई खबर की सच्चाई
असलम शैख़, उद्धव ठाकरे, सोनू सूद और आदित्य ठाकरे (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन (Lockdown) के इन दिनों में श्रमिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का कार्य करके लोगों के बीच छाए हुए हैं. अब तक उन्होंने हजारों की संख्या में लोगों को उनके घर पहुंचाया है. उअत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक समेत अन्य जगहों पर बसें भेजकर उन्होंने लोगों की सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. ऐसे में सोनू के काम की सराहना देशभर में हो रही है और सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब चर्चा हो रही है. सोनू के इन नेक कार्यों को देखने के बाद ये भी अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि वो राजनीति (Politics) में एंट्री कर सकते हैं.

इस विषय पर बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि ये खबरें गलत है और वो जो भी कर रहे हैं वो केवल लोगों के प्रति प्रेम को अपने दिल में रखकर कर रहे हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू ने बताया कि राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने निश्चय किया है कि वें श्रमिकों को उनके घर पहुंचाएंगे एयर इसपर वो दिन रात काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनू सूद को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस के बीच निर्देशक अनुराग कश्यप ने किया उनका समर्थन, कहा- तुमने सरकार से ज्यादा काम किया है

सोनू ने कहा कि उनसे जितना बन सकेगा वो उतना काम करेंगे और लोगों को उनके घर भेजे बिना चैन से नहीं बैठेंगे. हाल ही में खबर आई थी कि सोनू को बांद्रा टर्मिनस पर पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर जाने से रोक दिया था. लेकिन बाद में सोनू ने इस खबर को गलत करार दिया.

सोनू ने कुछ ही समय पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. बाद में शिवसेना नेता संजय राउत ने उनपर तंज कसते हुए कहा था कि उनके काम के पीछे बीजेपी का भी हाथ हो सकता है.

इसके बाद सोनू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात की थी.