सोनू सूद को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस के बीच निर्देशक अनुराग कश्यप ने किया उनका समर्थन, कहा- तुमने सरकार से ज्यादा काम किया है
सोनू सूद और अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के दौरान किये गए अपने नेक कार्यों के चलते लोगों के बीच छाए हुए हैं. सोनू ने कई राज्यों के लिए बसें भेजकर मजदूरों को मुंबई से उनके घर तक पहुंचाया. सोनू ने न केवल बस बल्कि ट्रेन और फ्लाइट से भी लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद की है जिसे लेकर उनकी जमकर सराहना की जा रही है. वहीं देखा जा रहा है कि सोनू के इस काम को लेकर अब राजनीति शुरू कर दी गई है.

दरअसल, हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut, Shivsena) ने सोनू के न नेक कामों पर आशंका जताते हुए कहा कि कहीं इसके पीछे बीजेपी का हाथ तो नहीं? अचानक से राज्य में एक नया महानायक पैदा हो गया है. कहीं ये सब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बदनाम करने की साजिश तो नहीं? इस तरह के सवाल उठाते हुए संजय राउत ने उनपर तंज कसा था.

अब सोनू को लेकर शुरू हुई इस सियासी हलचल के बीच निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने उनका समर्थन किया है. अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, "तुम एक महान काम कर रहे हो सोनू सूद. नफरत करने वालों और बुरा कहने वालों को नजरअंदाज करो. तुमने तो सरकार से भी ज्यादा काम किया है जबकि ये तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं है. तुम्हें और पॉवर मिले बस लगे रहो."

ये भी पढ़ें: सोनू सूद से मदद मांगने के बाद कई लोगों ने डिलीट किया अपना ट्वीट, एक्टर ने तंग आकर लोगों से की ये अपील

गौरतलब है कि 7 जून, रविवार की शाम को सोनू सूद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से मुलाकत की.

उनकी इस मुलाकात के बाद एक बार फिर उनपर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "आखिर सोनू सूद महाशय को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पता मिल ही गया. मातोश्री पर पहुंचे. जय महाराष्ट्र."