भगवान के मंदिर में सोनू सूद की फोटो रख आरती कर रहा था शख्स, एक्टर ने वीडियो देखकर दिया ये जवाब
सोनू सूद (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) भले ही फिल्मी परदे पर एक विलेन (Villan) के तौर नजर आते हो लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जिस तरह मुंबई (Mumbai) में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा. उसके चलते सोनू सूद रियल लाइफ में हजारों लोगों के हीरो बन चुके हैं. तमाम लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं. तो वहीं सोनू अब भी लोगों को उनके घर पर पहुंचाने में जुटे हैं. वो सोशल मीडिया के सहारे लोगों से संपर्क में हैं और मदद मांगने वालों को घर पहुंचा रहें हैं.

सोनू सूद की इस दरियादिली को देखने के बाद तमाम लोग उनकी तारीफ़ कर रहें हैं. कोई सैंड आर्ट बनाकर तो कोई उन्हें भगवान के बराबर दर्ज दे रहा है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स सोनू सूद की आरती करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि जो इन्सान मां से मिलवा दे वो भगवान होता है. सोनू सूद मैं आपको भगवान मनाता हूं. आपने सपने को बचाया और मां से मिलवाया.

इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद भी हैरान रह गए. उन्होंने जवाब में लिखा कि अरे भाई ऐसा मत कर, मां से कहना मेरे लिए भी राज दुआ मांग ले. सब सही हो जाएगा.

आपको बता दे कि सोनू सूद अब लोगों को बस के साथ ट्रेन से भी घर पहुंचा रहे हैं. क्योंकि इस एक्टर ने साफ़ किया है जब तक एक प्रवासी मजदूर भी खुद को मुंबई असहाय महसूस करेगा वो उसकी घर पहुंचने में मदद करेंगे.