कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरे देशभर में सरकार द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया था. लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर और प्रवासी मजदूरों के देवता बनकर सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने में मदद की. इतना ही नहीं बल्कि सीएम केअर फंड और पीएम केअर फंड में भी दान कर अपना योगदान दिया. रील लाइफ के विलन सोनू रियल लाइफ में जरुरतमंदों के लिए हीरो बन गए. वहीं अब सोनू गरीब बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी मां प्रोफ़ेसर सरोज सूद (Saroj Sood) के नाम पर स्कॉलरशीप शुरू करने का ऐलान किया हैं.
सोनू सूद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि,"पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा है कि कैसे गरीब बच्चे अपनी पढ़ाई का खर्च देने में असमर्थ हैं. कुछ गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन क्लासेज में शामिल होने के लिए फोन, टैबलेट या लैपटॉप तक नहीं हैं जबकि कुछ के पास फीस ही जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए मैंने देशभर की कुछ यूनिवर्टीज से बातचीत की है ताकि वह मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर इन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दें. मैं पंजाब के मोंगा जिले में फ्री में पढ़ा करता था. मां ने कहा था कि इस काम को आगे ले जाना है और मुझे लगता है कि इसका यही सही समय है." यह भी पढ़े: Sonu Sood Supports Mumbai: रितेश देशमुख के बाद सोनू सूद ने मुंबई शहर के समर्थन में किया ट्वीट, कहा- इसे सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बात की पुष्टी करते हुए लिखा,"हिंदुस्तान बढ़ेगा तभी, जब पढेंगे सभी. हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं. मेरी एक कोशिश इस तरफ - स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए फुल स्कॉलरशीप - ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें." यह भी पढ़े: सोनू सूद ने वाराणसी में बाढ़ से प्रभावित नाविकों को भेजी मदद, राशन किट कराया उपलब्ध
हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ - स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship - ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। 🇮🇳
email करें scholarships@sonusood.me pic.twitter.com/tKwIhuHQ5j
— sonu sood (@SonuSood) September 12, 2020
बता दें कि सोनू सूद द्वारा प्रस्तुत स्कॉलरशिप कार्यक्रम कई पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध होगा और इसमें डाटा विज्ञान, पत्रकारिता और व्यावसायिक अध्ययन, दवाइयां, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स और एनिमेशन शामिल हैं. जिन परिवारों की वार्षिक पगार 2 लाख रुपये से कम है, वे छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.