बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार ऋषभ चौहान (Rishabh Chauhan) इन दिनों अपनी फिल्म 'मरने भी दो यारों' (Marne Bhi Do Yaaron) के प्रमोशन में बेहद व्यस्त हैं. ऋषभ की फिल्म मरने भी दो यारों का निर्देशन कश्मीरा शाह ने किया है. वहीं इस फिल्म के निर्माता कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म का तीसरा गाना 'ए दिल जरा' रिलीज हुआ है. आपको बता दें, इससे पहले लॉन्ग ड्राइव और शिवाय रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
फिल्म 'मरने भी दो यारों' के इस गाने को सोनू निगम ने अपनी दी है, वहीं इसे ग्रीस में फिल्माया गया है. ऋषभ अपनी पहली फिल्म में सोनू निगम की आवाज पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "मेरे जैसे किसी भी नए कलाकार को सोनू निगम जैसे प्रतिभाशाली गायक के साथ काम करने में कई साल का वक़्त लगता है. यही वजह है कि मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं, कि मुझे अपनी पहली फिल्म में ऐ दिल जरा में उनकी भावपूर्ण आवाज का चेहरा मिला. मुझे पूरी एल्बम बहुत पसंद है लेकिन यह गाना मेरा निजी पसंदीदा है. मुझे यकीन है कि संगीत प्रेमियों को यह गाना पसंद आएगा."
यह भी पढ़ें : FIRST POSTER: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे ऋषभ चौहान
इस फिल्म में ऋषभ चौहान, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक के अलावा किश्वर मर्चेंट, राजेश पूरी, किरण कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आपको बताते चलें इस फिल्म के गानों को लिखा है रवि चोपड़ा, असद अजेमेरी, पियूष आदित्य और नितिन रायकर ने वहीं इन्हें आवाज दी है मीका सिंह, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह, सोनू निगम और अख्तर भाइयों ने. इस फिल्म के गानो की कोरियोग्राफी को लॉलीपॉप ने किया है. वहीं इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर नीलाभ कौल हैं. 'मरने भी दो यारों' के निर्माता कृष्णा हैं. ये फिल्म 15 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.