Sonam Kapoor Trolled: सोनम कपूर ने जया बच्चन का Video शेयर करके लिखा- बड़ा होकर इनके जैसा बनना है, ट्रोलर्स ने पूछा- पापा की परी हो क्या?

जया बच्चन के वीडियो को आज फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए उनकी प्रशंसा की और लिखा, "जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं. जिनको पता नहीं वो देख लें. रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है."

सोनम कपूर और जया बच्चन (Photo Credits: Instagram/Twitter)

Sonam Kapoor Trolled: सोनम कपूर ने जया बच्चन का एक वीडियो शेयर किया है जहां वो राज्यसभा में बॉलीवुड का समर्थन करती हुई नजर आईं थी. बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयानों के विपरीत जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा था कि ये फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश है. जया ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपनी बात रखते हुए कहा था कि सरकार को फिल्म इंडस्ट्री की मदद करनी चाहिए कि जब भी सरकार को जरूरत पड़ी है फिल्म इंडस्ट्री हमेशा उनकी मदद को आगे आई है.

जया बच्चन के इस वीडियो को आज फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए उनकी प्रशंसा की और लिखा, "जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं. जिनको पता नहीं वो देख लें. रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है." अनुभव के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए सोनम ने अपने ट्विटर पर लिखा, "मुझे बड़ा होकर इनके जैसा बनना है."

ये भी पढ़ें: Bollywood Drugs Controversy: बीजेपी सांसद रवि किशन का जया बच्चन पर पलटवार, कहा- मुझे उनके समर्थन की उम्मीद थी, हमें फिल्म इंडस्ट्री को बचाना होगा

सोनम के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद फिर ट्रोलर्स (Trollers) उनपर निशाना साधते हुए नजर आए. लोगों ने पूछा कि अब उन्हें और कितनी बड़ा होना है. इसी तरह लोगों ने कई तरह के कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. पढ़ें ये ट्वीट्स:

सोनम कभी बड़ी नहीं होंगी

पापा की परी

सोनम चाची

अभी तो मुंडन भी नहीं हुआ

ये भी पढ़ें: Bollywood Drugs Controversy: रवि किशन ने लोकसभा में उठाया बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा तो भड़कीं जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं

और कितनी बड़ी होगी

आपको बता दें कि रवि किशन ने लोकसभा (Lok Sabha) में अपना बयान देते हुए कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकना बेहद जरुरी है. जिस तरह से नारकोटिक्स विभाग अपना काम कर रही है ये सराहनीय है और केंद्र सरकार को ड्रग्स तस्करी के सभी मार्गों को बंद करना चाहिए. उनके इस बयान को लेकर जया बच्चन काफी नाराज दिखाई दी.

Share Now

\