लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के बाद सोनम अपनी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हो गई थी इसलिए ऐसी खबरें आ रही थी कि ये दोनों दिसंबर में अपना हनीमून मनाएंगे पर अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि इन दोनों ने अपने हनीमून के लिए समय निकाल लिया है.
स्पॉटबॉय डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक सोनम और आनंद ग्रीस में अपना हनीमून मनाएंगे. सोनम ग्रीस के लिए रवाना भी हो चुकी हैं.
सिख रीति रिवाजों से इन दोनों की शादी संपन्न हुई थी. सोनम और आनंद की शादी की तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था. सोनम की शादी के कई वीडियो भी वायरल हुए थे जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारें नजर आ रहे थे. अब फैन्स को इनके हनीमून की तस्वीरों का भी इंतजार रहेगा.
आपको बता दें कि सोनम की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. यह फिल्म बाकी फिल्मों से थोड़ी 'हट-के' लग रही हैं इसलिए फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है. 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम के अलावा करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सुमीत व्यास भी अहम भूमिका में हैं. रिया कपूर और एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. शशांक घोष इस फिल्म के निर्देशक हैं.