Sonali Bendre on Beauty Standards: ‘90s में मेरी स्किनी बॉडी और स्ट्रेट बालों को पसंद नहीं करती थी फिल्म इंडस्ट्री’
Sonali Bendre (Photo Credits: Instagram)

Sonali Bendre on 90s Beauty Standards: 90s की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. सोनाली का कहना है कि जब वह इंडस्ट्री में आईं, तब उनका दुबला-पतला शरीर और स्ट्रेट बाल लोगों को खास पसंद नहीं आए. उस समय हिंदी फिल्मों में कर्वी बॉडी और बाउंसी कर्ल्स वाली लड़कियों को ज़्यादा तवज्जो दी जाती थी. Bollywood Bubble को दिए एक इंटरव्यू में सोनाली ने बताया, “90s में मुझे IT girl नहीं माना जाता था. मैं बहुत अलग थी. मेरे स्ट्रेट बाल और लम्बा-पतला शरीर उस दौर की फिल्मों के सौंदर्य मापदंड से मेल नहीं खाते थे. मैंने अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश की, लेकिन वो हमेशा स्ट्रेट ही रहते थे.”

सोनाली ने यह भी बताया कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में “थोड़ी कर्वी” लड़कियों को ज़्यादा पसंद किया जाता था. लेकिन समय के साथ चीज़ें बदलीं और सोनाली ने अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने ‘हम साथ साथ हैं’, ‘सरफ़रोश’, ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

Telugu सिनेमा में भी सोनाली ने ‘इंद्रा’, ‘खडगम’ और ‘मनमधुडु’ जैसी फिल्मों से सफलता हासिल की. 2022 में उन्होंने ओटीटी पर ‘The Broken News’ से डेब्यू किया, जहां उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. हाल ही में वह रेमो डिसूज़ा की फिल्म ‘Be Happy’ में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं.

फिलहाल सोनाली ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनका यह ईमानदार और आत्मविश्लेषणात्मक बयान ज़रूर सुर्खियों में है. यह दर्शाता है कि कैसे इंडस्ट्री के मानक समय के साथ बदलते हैं – और कैसे एक कलाकार अपनी सच्चाई से उन्हें चुनौती दे सकता है.