कैंसर को लेकर सोनाली बेंद्रे का खुलासा, बोलीं- डॉक्टरों ने कहा था कि मेरे बचने की संभावना सिर्फ 30% थी
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ जंग जीत चुकी है. उन्होंने मुश्किल वक्त में भी हिम्मत नहीं हारी और हर कठिनाई का डटकर सामना किया. जब वह कैंसर का इलाज करवाकर न्यूयॉर्क से भारत वापस लौटी थी
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ जंग जीत चुकी है. उन्होंने मुश्किल वक्त में भी हिम्मत नहीं हारी और हर कठिनाई का डटकर सामना किया. जब वह कैंसर का इलाज करवाकर न्यूयॉर्क से भारत वापस लौटी थी, तब फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था. अब सोनाली बेंद्रे ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, "मैं न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थी. मेरे हस्बैंड मुझे लेजाना चाहते थे. मैं फ्लाइट में सारे समय बस उनसे लड़ती रही. मैंने उनसे कहा कि, 'तुम ऐसा क्यों कर रहे हो. भारत में भी अच्छे डॉक्टर्स हैं. तुम मुझे यहां से दूर क्यों ले जा रहे हो?' तीन दिन में हम न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. मेरा मानना था कि चलो डॉक्टर्स से एक बार बात कर लेते हैं और मेरे पति बस चुप थे. मैं बस उन्हें परेशान करती रही,"
इसके आगे सोनाली ने कहा कि, "हमने न्यूयॉर्क में लैंड किया और अगले दिन हम डॉक्टर के पास गए. उन्होंने सब कुछ देखा. हम रिपोर्ट्स पहले ही भेज चुके थे. डॉक्टर ने हमसे कहा कि चौथी स्टेज का कैंसर है और मेरे बचने की संभावना सिर्फ 30% है. मुझे एक गहरा सदमा लगा. मैंने गोल्डी से कहा कि अच्छा हुआ तुम मुझे यहां ले आए." सोनाली ने यह भी बताया कि गोल्डी को पहले ही शक होने लग गया था कि मुझे फोर्थ स्टेज का कैंसर है.
आपको बता दें कि सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी इस गंभीर के बारे में जानकारी दी थी. फैन्स उनके इस पोस्ट को पढ़कर हैरान रह गए थे. कैंसर से जंग के दौरान सोनाली समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी. उन्होंने कई बार अपने पति और बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट्स भी शेयर किए थे.