Lockdown Diaries: सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट-लॉकडाउन विशलिस्ट का किया खुलासा
सोनाक्षी सिन्हा (Image Credit: Instagram)

मुंबई, 4 जून: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलने और पार्टी करने को लेकर इंतजार में हैं. अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट-लॉकडाउन विशलिस्ट का खुलासा किया है. एक बार लॉकडाउन के हटने के बाद वह कौन सा काम है, जो वह करना चाहेंगी. इस पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं बस अपने सभी दोस्तों के साथ पार्टी करना और काम पर वापस जाना चाहती हूं ! लेकिन वह भी केवल सुरक्षित रहने पर."

अभिनेत्री ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा था कि भले ही वह अपने दोस्तों और काम को याद कर रही हैं, लेकिन अगर घर पर रहने से वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है, तो लॉकडाउन में उन्हें ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

Waiting for the #Lockdown to get over like...

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ाई में सोनाक्षी सिन्हा ने किया अपनी पेंटिंग को डोनेट करने का ऐलान, जमा राशि से डेली वेजेस वर्कर्स की करेंगी मदद

सोनाक्षी कैसे लॉकडाउन से मुकाबला कर रही हैं, इस पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं अपने दोस्तों को याद करती हूं, लेकिन यदि आप चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखते हैं, तो वास्तव में यह एक मुद्दा भी नहीं है. मुझे लॉकडाउन से कोई दिक्कत नहीं अगर इससे हम वायरस के प्रसार को रोक सकते हैं. इसने सभी को एहसास दिलाया कि चीजों को हलके में नहीं लेना चाहिए."

लॉकडाउन के दौरान सबसे चुनौती पूर्ण काम के बारे में पूछे जाने पर सोनाक्षी ने कहा, "कुछ भी नहीं. मैं अपने प्रियजनों के साथ घर पर रह रही हूं और मैं इसके लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं. जब आप चारों ओर उन लोगों को देखते हैं, जो अपने घर-परिवारों से दूर हैं और खुद के लिए भोजन जुटाने में भी सक्षम नहीं हैं, तो असल में चुनौतियों का सामना वे लोग कर रहे हैं. मेरा दिल उनके लिए व्यथित हो जाता है और मैं उनकी मदद करना चाहती हूं."

अभिनेत्री समझती है कि 'हम सभी एक साथ' हैं और 'सर्वश्रेष्ठ के लिए' उम्मीद कर रहे हैं. काम की बात करें, तो सोनाक्षी जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखाई देंगी. फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणिता सुभाष ने भी काम किया हैं.