साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) आए दिन गहराता जा रहा है. सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग के चलते नेगेटिविटी काफी बढ़ गई है. जिससे आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी काफी परेशान हो गए हैं. साइबर बुलिंग के चलते कई सेलेब्स सोशल मीडिया को अलविदा कह चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी साइबर बुलिंग चलते ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया. सोनाक्षी के मुताबिक उन्होंने ये फैसला मेंटली हैप्पी रहने के लिए किया है. इसके साथ ही सोनाक्षी ने इस दौरान और योग का सहारा लिया.
लेकिन सोनाक्षी ने साइबर बुलिंग को अब बस कहने का फैसला कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाने वालों के खिलाफ कैसे लड़ा जाए उस बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए साइबर बुलिंग कैसे लोगों नुकसान पहुंचा रही है और इसके खिलाफ कैसे कदम उठाया जाएगा.
आपको बता दे कि इंडिया टुडे ई-माइंडरॉक्स के दौरान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि ट्विटर छोड़कर वह खुश हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे मेंटली हैप्पी रहने के लिए क्या करती हैं. उन्होंने बताया कि 'एक्सरसाइज, योगा मेंटली फिट रहने के लिए बहुत जरूरी है. मेडिटेशन बहुत बैलेंस रखता है