बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) आज अपना 33वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. 2 जून 1987 को पटना (Patna) में जन्मी सोनाक्षी सिन्हा की पढ़ाई लिखाई मुंबई (Mumbai) में हुई है. शत्रुघन सिन्हा की बेटी होने के नाते सोनाक्षी किसी पहचान की मोहताज नहीं थी. लेकिन पिता की राह की चलते हुए सोनाक्षी ने भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. हालांकि शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करें. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) की जोर देने के बाद शत्रुघन सिन्हा मान गए और उन्होंने सोनाक्षी को फिल्मों में काम करने की अनुमति दे दी.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म दबंग से की है. जिसके बाद से हो वो बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वैसे तो सोनाक्षी की ज्यादातर फ़िल्में पुरुष प्रधान होती है लेकिन उनके बीच भी अपने अभिनय से सोनाक्षी सिन्हा सभी को इम्प्रेस कर जाती हैं. सोनाक्षी सिन्हा के इस जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें.
फिल्मों में एंट्री करने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का वजन 90 किलों था लेकिन दबंग के लिए उन्होंने 30 किलो वजन कम किया. लेकिन इतना वजह कम करने में सोनाक्षी को 2 साल का वक़्त लगा. हालांकि सोनाक्षी साइज़ जीरो जैसी बातों पर भरोसा नहीं करती और वो एक्टिंग पर ज्यादा जोर देती हैं.
फिल्म राऊडी राठौड़ के दौरान भी सोनाक्षी सिन्हा के वजन को लेकर मीडिया ने सवाल उठाया था. उस वक़्त अक्षय कुमार ने बचाव करते हुए कहा था कि मैं उन हिरोइनों को पसंद करता हूं जो हरी-भरी होती हैं. चुसा हुआ आम नहीं.
सोनाक्षी सिन्हा को एक्टिंग के साथ पेंटिंग करना भी बेहद पसंद है. सोनाक्षी फ्री टाइम में काफी स्केच बनाती है और पेंटिंग करती हैं. कोरोना वायरस के दौर में लोगों की मदद के लिए सोनाक्षी ने अपनी पेंटिंग नीलाम करने का फैसला लिया और जमा राशि से लोगों की मदद करने का ऐलान किया है.
बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस की तरह सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी कई लोगों से जोड़ा गया. लेकिन उनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा सोहेल खान के साले बंटी सचदेवा के साथ रही. बंटी सोनाक्षी से उम्र में काफी बड़े हैं. जिसके बाद सोनाक्षी का नाम एक्टर ज़हीर इकबाल के साथ भी जुड़ा.
सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघन सिन्हा की तरह बेहद ही बेबाक हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलर उन्हें उनके साइज़ और जनरल नॉलेज को लेकर निशाना बनाते रहते हैं लेकिन सोनाक्षी बिना किसी हिचक के बेबाक जवाब देती हैं. सोनाक्षी केबीसी में रामायण से जुड़ा सही जवाब ना दे पाने के कारण आज भी लोगों के निशाने पर रहती हैं.