
Sitaare Zameen Par Trailer Releasing Today: 2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' अब दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के पोस्टर ने पहले ही इसकी खुशी और मस्ती से भरी दुनिया की झलक दिखा दी थी, लेकिन अब फैंस को बेसब्री से ट्रेलर का इंतज़ार है – जो आज रात रिलीज़ होने जा रहा है. इस बीच मेकर्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. वीडियो में आमिर खान के साथ फिल्म के डेब्यू एक्टर्स दिखाई दे रहे हैं, जो बच्चों की दुनिया में रंग भरने आ रहे हैं. वीडियो में ट्रेलर की रिलीज टाइमिंग का भी खुलासा किया गया है. Zee नेटवर्क चैनलों पर रात 7:50 से 8:10 के बीच और फिर आमिर खान प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पर 8:20 बजे.
पोस्टर से यह साफ हो गया है कि 'सितारे ज़मीन पर' के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है – आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आर. एस. प्रसन्ना, जो 'शुभ मंगल सावधान' जैसी सराही गई फिल्म बना चुके हैं. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद पर बनी बायोपिक 'On A Quest' का निर्देशन भी किया है. प्रसन्ना दिल से जुड़ी कहानियों और नए नजरिए के लिए जाने जाते हैं.
'सितारे ज़मीन पर' ट्रेलर आज रातो होगा रिलीज:
View this post on Instagram
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. डिव्य निधि शर्मा ने स्क्रीनप्ले लिखा है और इसे आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है.‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फिल्म 'तारे ज़मीन पर' की तरह ही दिल को छूने वाली कहानी लाएगी – लेकिन इस बार फोकस होगा 'सबका अपना नॉर्मल' दिखाने पर.