‘Sitaare Zameen Par’ Trailer Out: आमिर खान की दमदार वापसी, बच्चों की मासूम अदाकारी ने जीता दिल (Watch Video)
Sitaare Zameen Par, Aamir Khan Talkies (Photo Credits: Youtube)

‘Sitaare Zameen Par’ Trailer Out:  लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में इमोशंस, कॉमेडी और इंस्पिरेशन का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलता है, जो दर्शकों को एक खास जर्नी पर ले जाता है. ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आ रहे हैं, जो स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये बच्चे अपने खेल और मेहनत के ज़रिए अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. फिल्म की कहानी सरल है लेकिन उसका ट्रीटमेंट इमोशनल और दिल को छू लेने वाला है. ट्रेलर में जहां एक ओर हंसी के हल्के पल हैं, वहीं कुछ सीन ऐसे भी हैं जो दिल को छू जाते हैं.

इस फिल्म के साथ 10 नए बच्चों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनकी नैचुरल एक्टिंग ट्रेलर में खूब असर छोड़ती है. बच्चों की मासूमियत और जोश दोनों ही स्क्रीन पर असरदार नज़र आते हैं. ट्रेलर में जेनेलिया डिसूजा भी नज़र आती हैं और उनका लुक बेहद सटल और प्रभावशाली है.

‘सितारे ज़मीन पर’ ट्रेलर:

‘सितारे ज़मीन पर’ को डायरेक्ट किया है आर.एस. प्रसन्ना ने, जो इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्म बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘Champions’ से इंस्पायर्ड है. हालांकि ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि कहानी भारतीय भावनाओं के अनुरूप ढाली गई है. फिल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह आमिर खान की 2007 की फिल्म ‘Taare Zameen Par’ की स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा सकती है, हालांकि इसकी कहानी और सेटअप बिल्कुल अलग है.

आमिर खान ‘Laal Singh Chaddha’ के बाद पहली बार फुल रोल में नज़र आ रहे हैं और उनकी एनर्जी, लुक और स्क्रीन प्रेजेंस ट्रेलर में काफी दमदार नज़र आ रही है. ‘Sitaare Zameen Par’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैन्स आमिर खान की वापसी से काफी एक्साइटेड हैं.