सुशांत सिंह राजपूत के लिए सलमान खान के ट्वीट को सिंगर सोना मोहपात्रा ने बताया पीआर स्टंट

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर अपने फैंस से सुशांत के प्रशंसकों व परिवार के साथ खड़े रहने की अपील कीं. अब गायिका सोना महापात्र ने सलमान के इस ट्वीट पर अपनी राय दी है.

सुशांत सिंह राजपूत के लिए सलमान खान के ट्वीट को सिंगर सोना मोहपात्रा ने बताया पीआर स्टंट
सोना मोहपात्रा और सलमान खान (Photo Credits: Instagram, PTI)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लेकर हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर अपने फैंस से सुशांत के प्रशंसकों व परिवार के साथ खड़े रहने की अपील कीं. अब गायिका सोना महापात्र (Sona Mohapatra) ने सलमान के इस ट्वीट पर अपनी राय दी है.

गायिका ने ट्वीट करते हुए कहा, "पोस्टर बॉय की तरफ से एक बड़े दिल वाला पीआर मूव! बेशक उन्हें ऐसे किसी ट्वीट को करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई होगी या उन धमकियों के लिए मांफी मांगने का एहसास भी उन्हें नहीं हुआ होगा, जिन्हें उनकी डिजिटल टीम ने इससे पहले दूसरों को डराने या धमकाने के लिए भेजा था. हर बार जब भी वह बुरा फंसते हैं, तो अपने पिता को आगे कर देते हैं." यह भी पढ़े: सलमान खान ने प्रशंसकों से कीं सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ खड़े होने की अपील

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद उनके प्रशंसकों ने बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है और इसी के साथ सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनम कपूर (Sonam K Ahuja) जैसे कलाकारों पर इंडस्ट्री में अपनी ताकत के दम पर गुटबाजी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. अब इन सभी के बीच सलमान खान ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

अभिनेता ने शनिवार रात एक ट्वीट करते हुए कहा था, "मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और उनकी भाषा व कोसने पर न जाएं, बल्कि वे इसके पीछे उनकी भावना को देखें. कृपया उनके परिवार व प्रशंसकों का समर्थन करें और उनके साथ खड़े रहें क्योंकि किसी अपने को खोना बहुत दर्दनाक होता है."


संबंधित खबरें

Salman Khan Schools Arhaan Khan: सलमान खान ने अरहान खान और दोस्तों को लगाई फटकार, कहा - 'हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए!'

Bishnoi Gang Members Get Bail in Salman Khan Case: सलमान खान को मारने की साजिश रचने वाले बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!

Sushant Singh Rajput and Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में बड़ा मोड़, बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर PIL पर करेगा सुनवाई

Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के नए होस्ट को लेकर कयास तेज, क्या रोहित शेट्टी या सोनू सूद लेंगे सलमान खान की जगह?

\