Lockdown: श्रद्धा कपूर ने लॉकडाउन के चलते भूखे जानवरों के लिए दिया दान
श्रद्धा कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा हैं. इस मुश्किल की घड़ी में बॉलीवुड स्टार्स आगे आकर दान कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड की बबली गर्ल श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने आगे आकर सड़क पर रहनेवाले जानवरों के लिए एक एनजीओ (NGO) को दान किया हैं. कोरोना के कारण हर कोई अपने घर में सुरक्षित हैं. ऐसे में सड़क पर रहनेवाले जानवरों को खाना नहीं मिल रहा है और वो भूख से बेहाल हो रहे हैं.

ऐसे में कई ऐसी संस्था हैं जो आगे आकर उन जानवरों को खाना खिलाती हैं. बता दें कि श्रद्धा को जानवरों बहोत ज्यादा लगाव हैं. शूट के दौरान उन्हें अक्सर कुत्ते और बिल्ली के साथ खेलते हुए स्पॉट किया जाता हैं. इस संकट के समय भी श्रद्धा ने आगे आकर उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने मंगलवार को एक सामाजिक संस्था को दान किया है. ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, देखिए किस किस सेलेब्स ने मारी एंट्री

इस खबर के बारे में उस संस्था ने सोशल मीडिया पर पर ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि की है और आगे लिखा है हम आपका अभिवादन करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में आपने दान करते हुए जो भूखे जानवर हैं उनकी समस्या हल करने के लिए हमारा साथ दिया. ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर ने अपनी थ्रो बैक फोटो से किया हैरान, बचपन की तस्वीरें की शेयर

 

View this post on Instagram

 

So, you’re tired of isolation? ‏‏‎ ‎ As COVID-19 has forced the world to quarantine, we’ve all felt the effects of isolation — depression, anxiety, loneliness. Animals experience these same emotions. As humans, we tend to lack empathy for others until we’ve experienced their situation ourselves. But now that we’ve felt the suffering of captivity, let’s extend empathy toward the other living beings that we share this planet with. Millions of animals have been isolated their entire lives. In isolation, these animals exhibit concerning behaviors including self-harm. Mental health is not a uniquely human trait. This is not normal. So, you’re tired of isolation? These animals have been isolated their entire lives. No living being should live in captivity. We are guests of this planet, not masters. #Repost @earth

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें भालू, हाथी, शेर और बंदर की तस्वीर हैं और कैद किया गया है. साथ जी श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा हैं तो क्या आप भी परेशान हो अलग रहकर ?