![शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने Sherlyn Chopra को मानहानि का नोटिस भेजा, मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने Sherlyn Chopra को मानहानि का नोटिस भेजा, मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/2019-10-28-3-380x214.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने मंगलवार को अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने और उनके खिलाफ ‘‘फर्जी तथा निराधार’’ आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के एवज में 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है.दंपत्ति के वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से भेजे गए कानूनी नोटिस में चोपड़ा से सात दिनों के भीतर प्रमुख अखबारों और डिजिटल मीडिया में बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है.
ऐसा नहीं करने की स्थिति में वे 37 वर्षीय अभिनेत्री के खिलाफ दीवानी और फौजदारी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है. कुंद्रा और चोपड़ा दोनों अश्लील सामग्री मामले में आरोपी हैं कुंद्रा को दो महीने जेल में रहने के बाद मुंबई की एक अदालत ने पिछले महीने जमानत दे दी थी. यह भी पढ़े: Sherlyn Chopra ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ पुलिस में FIR करवाई दर्ज, लगाए ये गंभीर आरोप
Actor Shilpa Shetty & her husband Raj Kundra file a defamation suit of Rs 50 crores against Sherlyn Chopra
Chopra had filed a complaint against Raj Kundra & Shilpa Shetty for allegedly committing sexual harassment, cheating & criminal intimidation
(file photo) pic.twitter.com/giUuXbhI1a
— ANI (@ANI) October 19, 2021
चोपड़ा ने पिछले सप्ताह जुहू थाने में लिखित शिकायत देकर शेट्टी और कुंद्रा पर उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया था। चोपड़ा ने कुछ अन्य आरोप भी लगाए थे