कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, बाजार सभी बंद कर दिए गए हैं। फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. चारों ओर सन्नाटा पसरा है. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने महानगरी मुंबई में इसी सन्नाटे को महसूस किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें एक पेड़ के नीचे मेडिटेशन करते देखा जा सकता है.
वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "अपने शहर में ऐसे सन्नाटे का होना किसी लग्जरी से कम नहीं है, जहां हर वक्त गाड़ियों के हॉर्न बजते रहते हैं. बगीचे में कमरख के पेड़ के नीचे अपनी पसंदीदा जगह पर बैठकर मैं इसी शांत वातावरण का आनंद ले रही हूं. यह किसी सपने के जैसा लग रहा है. साफ आसमान, चिड़ियों की चहचहाहट, समंदर के लहरों की आवाज, ठंडी हवाएं, साफ-सुथरी सड़कें और समंदर के किनारें..एक नई दुनिया का एहसास हो रहा है."यह भी पढ़े: क्वारेंटाइन में उर्वशी रौतेला ने घर पर किया जबरदस्त डांस, Video देखकर रह जाओगे हैरान
वह आगे लिखती हैं, "आज मैं इस शांति के लिए वाकई में आभारी हूं, जिससे मुझे मेरे अंतर्मन और इस संसार से जुड़ने में मदद मिली..हमें इस नीरवता का लुफ्त उठाना चाहिए." शिल्पा के इस पोस्ट पर अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "मैम आपका घर नहीं मोहल्ला है..अपन छोटे घर में." यह भी पढ़े: आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये क्यूट पिक्चर, कहा- ‘इसके चेहरे को देखो’
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में शिल्पा 'निकम्मा' (Nikamma 2) और 'हंगामा' (Hungama 2) में नजर आएंगी.