Shilpa Shetty की बेटी Samisha ने गाया गायत्री मंत्र, इंटरनेट पर Cute Video हुआ Viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी समिषा (Samisha) का बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बेहद क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्र गाती हुई नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी समिषा (Samisha) का बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बेहद क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्र गाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिल्पा बेटी समिषा के साथ अपने घर के गार्डन एरिया में टाइम स्पेंड करती हुई नजर आई. समिषा के इस साथ इस मस्तीभरे पल को साझा करते हुए उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है.
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट कर लिखा, "बच्चों का दिल वाकई में सच्चा होता है. यह देखना आश्चर्यजनक है कि समीशा (जो अभी 2 वर्ष की नहीं है) करुणा और सहानुभूति महसूस करती है, और सहज रूप से जानती है कि किसी को प्रार्थना और बिना शर्त के प्रेम की कब आवश्यकता है. प्रार्थना और विश्वास की ताकत बहुत कुछ कर सकती है. उम्मीद है बड़े होने पर भी हमें ये बात समझ आए."
शिल्पा द्वारा पोस्ट किए आगे इस वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसपर ढेरों कमेंट्स हैं जिसमें लोग उनकी क्यूटनेस की प्रशंसा कर रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग शिल्पा की परवरिश की भी प्रशंसा कर रहे हैं.