शेखर कपूर ने अपनी फिल्म 'पानी' को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को किया समर्पित
सुशांत सिंह राजपूत और शेखर कपूर (Photo Credits: Facebook)

फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) चाहते हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनके (कपूर) एक कार्य के जरिए हमेशा के लिए याद किया जाए. उस काम के जरिए, जिसे कपूर हमेशा बहुत खास मानते रहे हैं. कपूर को उम्मीद है कि किसी न किसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानी' (Paani) बनेगी, और तब वह फिल्म को सुशांत की याद को समर्पित करना चाहेंगे. शेखर ने 'पानी' में लीड मेल भूमिका के लिए दिवंगत अभिनेता को साइन किया था, लेकिन फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, "यदि आप देवताओं, या अपनी रचनात्मकता के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको भक्ति में प्रत्येक चरण पर चलना होगा. विनम्रता में. भगवान के आशीर्वाद से 'पानी' एक दिन बन कर रहेगी. अगर यह बनती है तो, फिल्म सुशांत को समर्पित की जाएगी. पर इस फिल्म में हिस्सा लेने वाले लोग इंसानियत पर चलने वाले होंगे न कि अहंकार पर." यह भी पढ़े: Video: सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से हुई बातचीत? पैरानॉर्मल एक्टिविस्ट स्टीव हफ का ये तीसरा वीडियो कर देगा आपको हैरान

सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन किया गया था. अभिनेता ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली, और उनकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस अभी भी मौत की जांच कर रही है.